Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्य प्रदेश: 16 नवंबर से चुनावी रण में उतरेंगे पीएम मोदी, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 15 नवंबर से 26 नवंबर के बीच सात दिन प्रदेश का दौरा करेंगे।

मध्य प्रदेश: 16 नवंबर से चुनावी रण में उतरेंगे पीएम मोदी, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम
X
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे। जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 15 नवंबर से 26 नवंबर के बीच सात दिन प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान शाह कुछ विधानसभाओं में रोड शो भी करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 18 नवंबर को प्रधानमंत्री छिंदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अमित शाह करेंगे रोड शो

15 नवंबर
अमित शाह 15 नवंबर को इंदौर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बड़वानी पहुंचकर 11.10 बजे सभा को संबोधित करेंगे। बड़वानी से 1.10 बजे शाजापुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाजापुर से 2.20 बजे बड़नगर पहुंचकर सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
16 नवंबर
शाह विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा टीकमगढ़ पहुंचकर 11.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे। आप टीकमगढ़ से 1.35 बजे सागर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। सागर से 2.40 बजे दमोह पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे दमोह से खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना होंगे।
18 नवंबर
शाह सतना पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 12 बजे सिंगरौली पहुंचेंगे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करने के पश्चात 2.10 बजे उमरिया पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उमरिया से 3.30 बजे चुरहट पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद 4.25 बजे देवतालाब पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। आप 5.40 बजे देवतालाब से मैहर पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से सतना रवाना हो जाएंगे।
19 नवंबर
शाह जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 12.35 बजे नरसिंहपुर पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आप नरसिंहपुर से 2.35 बजे बैतूल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बैतूल से 3.55 बजे खातेगांव पहुंचकर जनसभा करेंगे। शाह उसी दिन शाम 5 बजे से भोपाल उत्तर एवं नरेला में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।
23 नवंबर
शाह जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.30 बजे लखनादौन पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के पश्चात 12.50 बजे छिंदवाड़ा पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। आप 3.30 बजे छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। बालाघाट से 5.05 बजे सीहोरा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
24 नवंबर
शाह ग्वालियर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12 बजे अशोकनगर पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। 2.35 बजे अशोकनगर से नरवर (करैरा) पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। आप नरवर से 4.10 बजे भिण्ड पहुंचकर जनसभा एवं 5.15 बजे मुरैना पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
26 नवंबर को शाह दोपहर 12 बजे नीमच पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा 1.45 बजे रतलाम पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। आप रतलाम से 3.45 बजे कुक्षी और 5 बजे सांवेर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story