Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मध्य प्रदेश/ इंदौर में चार हमनाम उम्मीदवार, मतदाता खा सकते हैं गच्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के दौरान इंदौर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के चार उम्मीदवारों की पहचान को लेकर मतदाता पहली नजर में भ्रम में पड़ सकते हैं।

मध्य प्रदेश/ इंदौर में चार हमनाम उम्मीदवार, मतदाता खा सकते हैं गच्चा
X

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए बुधवार को होने वाले मतदान के दौरान इंदौर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के चार उम्मीदवारों की पहचान को लेकर मतदाता पहली नजर में भ्रम में पड़ सकते हैं।

इसकी दिलचस्प वजह यह है कि चारों उम्मीदवारों के चुनावी नाम एक जैसे हैं। राऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता मधु वर्मा (66) को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन वर्मा का पहला नाम असल में "महादेव" है। लेकिन स्थानीय लोगों में वे "मधु" के उपनाम से चर्चित हैं। यही वजह है कि वह "मधु वर्मा" के नाम से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश चुनाव/ स्कूल मतदान केंद्र में तब्दील, ऐसे कैसे उज्जवल होगा भविष्य

बहरहाल, कमल के फूल के चुनाव चिन्ह वाले 66 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार की पहचान को सीधी चुनौती देते हुए एक और मधु वर्मा (29) निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में खड़े हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह के रूप में "फूलगोभी" आवंटित की गयी है। राऊ विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 10 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन मुख्य चुनावी मुकाबला प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा इसी सीट से मौजूदा विधायक जीतू पटवारी और भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा के बीच है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story