मध्य प्रदेश/ बिना लाइन में लगे मतदान कर सकेंगे दिव्यांग-गर्भवती और बुजुर्ग मतदाता
मध्य प्रदेश में दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं और बुजुगों का मतदान का प्रतिशत कम देखा गया है, जिसको देखते हुए इन लोगों को बिना लाइन में लगकर मतदान करने और उन्हें घर से लाने ले जाने का इंतजाम होने का आइडिया आया।

मध्य प्रदेश में दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं और बुजुगों का मतदान का प्रतिशत कम देखा गया है, जिसको देखते हुए इन लोगों को बिना लाइन में लगकर मतदान करने और उन्हें घर से लाने ले जाने का इंतजाम होने का आइडिया आया। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग में प्रजेंटेशन दिया गया।
आयोग ने अब इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। इस पोर्टल की मदद से प्रदेश भर की 230 विधानसभाओं के हजारों दिव्यांग, गर्भवती, धात्री और बुजुर्ग मतदाताओं का फायदा मिलेगा। यह नवाचार होशंगाबाद कलेक्टर प्रियंका दास ने आयोग को पेश किया था।
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
सुगम्य पोर्टल पर इन लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं, जिसके आधार पर स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगों को इस वर्ग के मतदाताओं का सौ फीसदी मतदान कराने का प्लॉन बनाया गया है।
होशंगाबाद सीईओ पीसी शर्मा ने बताया कि सुगम्य पोर्टल की मदद से दिव्यांग, गर्भवती, धात्री और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ेंः विदिशा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर कसा तंज
इधर उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह ने इस सुगम्य मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर रखने का नवाचार पेश किया है, जिसे सभी मतदान केंद्रों पर लागू किया गया है।
इसी तरह बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी गर्भवती और धात्री महिलाओं को सुगम्य मतदान कराने का नवाचार पेश किया था, जिसे लागू किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Assembly Elections 2018 Assembly Elections Divyang Voter Pregnant Elderly Line Voting Congress Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Congress BJP मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 विधानसभा चुनाव 2018 विधानसभा चुनाव दिव्यांग वोटर गर्भवती बुजुर्ग मतदान के लिए लाइन में भाज�