MP चुनावः इंफोसिस के लाखों का पैकेज छोड़कर मूकबधिर इंजीनियर लड़ेंगे चुनाव
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है। इंफोसिस में काम करने वाले एक मूकबधिर इंजीनियर ने नौकरी छोड़ कर चुनाव में ताल ठोंकने का निर्णय लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Oct 2018 10:31 AM GMT
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है। इंफोसिस में काम करने वाले एक मूकबधिर इंजीनियर ने नौकरी छोड़ कर चुनाव में ताल ठोंकने का निर्णय लिया है। सतना के गौरय्या के रहने वाले सुदीप शुक्ला ने 12 लाख रुपये का सालान पैकेज को छोड़कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
Madhya Pradesh: Sudeep Sukla, a deaf & mute former Infosys engineer from Satna will contest in upcoming state Assembly elections, says, "I want to serve the country. So I need an opportunity. Politicians promise to serve but they forget their duty after elections". pic.twitter.com/0N77znJYhj
— ANI (@ANI) October 22, 2018
किसी मूकबधिर का विधानसभा चुनाव लड़ने का शायद यह पहला मामला है। सुदीप ने मद्रास के अलगप्पा विवि से एमएससी (आइटी) की है। वह इंफोसिस जैसी प्रसिद्ध IT कंपनी में इंजीनियर थे। मूकबधिरों की आवाज बनने के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें- विधान परिषद के सभापति के बेटे अभिजीत की हत्या में मां गिरफ्तार, 9 घंटे तक हुई पूछताछ
उनके परिवार में माता-पिता, भाई, दो बहनें व उनकी पत्नी दीपमाला हैं। दीपमाला भी मूकबधिर हैं। सुदीप के दादा भगवान प्रसाद शुक्ला कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। सुदीप का कहना है कि नेता चुनाव के समय तो वादे करते हैं।
लेकिन जैसे ही वो जीतते हैं वो जनता के बीच से गायब हो जाते हैं। अपने वादे भूल जाते हैं। सुदीप को देख कर ही जिले की अन्य विधानसभाओं के मूकबधिर भी चुनाव लड़ना चाहते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Assembly Election 2018 Shivraj Singh Chauhan Election Comission Infosys Satna election 2018 mp election 2018 Deaf Mute Sudeep Shukla Satna Deaf Mute Engineer in MP Election Madhya Pradesh मूकबधिर प्रत्याशी मध्यप्रदेश चुनाव मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव सुदीप शुक्ला शिवराज सिंह चौहान आगामी वि�
Next Story