MP Assembly Election: करोड़ों का सोना, नकदी, ड्रग्स बरामद, चुनाव आयोग चिंतित
आचार संहिता लगने के बाद मप्र में 51 करोड़ की अवैध नकदी, सोना-चांदी, अवैध शराब, ड्रग्स जब्त हुए हैं। चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी, शराब, ड्रग्स का उपयोग किए जाने की जानकारी है।

आचार संहिता लगने के बाद मप्र में 51 करोड़ की अवैध नकदी, सोना-चांदी, अवैध शराब, ड्रग्स जब्त हुए हैं। चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी, शराब, ड्रग्स का उपयोग किए जाने की जानकारी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद सवा महीने में करीब 51 करोड़ की अवैध नकदी, जेवरात, अवैध ड्रग्स, शराब जब्त की जा चुकी है। यह चिंता का विषय है। आखिर हम जा कहां रहे हैं।
रावत ने कहा कि इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग कृत संकल्पित है। बुधवार को मिंटो हॉल में मुख्य चुनाव आयुक्त रावत ने चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक 21.63 करोड़ की अवैध नकदी, 7.44 करोड़ का सोना-चांदी, 10 करोड़ की अवैध शराब, 5.61 करोड़ की अवैध ड्रग्स और 6.56 करोड़ कीमत की अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है, जबकि पिछले चुनाव में कुल 27 करोड़ की अवैध नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई थी।
कुछ उत्साही कलेक्टरों ने अलग योजना बनाई
रावत ने कहा कि कुछ उत्साही कलेक्टरों ने क्यू मैनेजमेंट एप बनवाया है। इसमें कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की भी भूमिका है। इस योजना का फायदा मतदाताओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद आयोग चिंतित था, लेकिन अब हमारी चिंता दूर हो गई है।
कुछ को छोड़कर बाकी सभी अधिकारियों ने कड़ी मेहनत कर अच्छा काम किया है। आयोग तैयारियों से संतुष्ट है।
फेक न्यूज के लिए आयोग ने की है व्यवस्था
रावत से पूछा गया कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर नियंत्रण के लिए आयोग ने क्या व्यवस्था की है? इस सवाल पर रावत ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमुखों से बात की है। वे फेक न्यूज की चेकिंग कर उसे रोकेंगे।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: 230 विधानसभाओं में 538 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिए वापस
इस बार कितने प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है? इस पर रावत ने कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य तो तय नहीं किया गया है, लेकिन इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा रहेगा।
सी-विजिल पर कम आ रही शिकायतें
ओपी रावत ने कहा कि प्रत्याशियों की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सिटीजन विजिल एप लॉन्च किया गया है। अन्य राज्यों में इस एप को शानदार रिस्पांस मिला है, लेकिन मप्र में इस पर शिकायतें कम आ रही हैं, यह चिंता की बात है।
संभवत: प्रचार-प्रसार कम होने से ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे तो इस एप पर अपनी पहचान छुपाकर किसी ताकतवर प्रत्याशी की शिकायत कर सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Live Update Madhya Pradesh Assembly Elections 2018 Assembly Election 2018 Madhya Pradesh News BJP BJP MLA Rahul Gandhi Shivraj Singh Chauhan Narendra Modi Election in Madhya Pradesh Madhya Pradesh State News Election Comission of india Madhya Pradesh election 2018 date Election in MP MP Elections 2018 Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Congress मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव