Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

MP Election: भाजपा के दृष्टि पत्र की 10 बड़ी बातें

भाजपा ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ''समृद्ध मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र'' जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करते समय भाजपा नेता समेत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) भी मौजूद रहे। हम आपको बता रहे हैं कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातें कही हैं।

MP Election: भाजपा के दृष्टि पत्र की 10 बड़ी बातें
X

भाजपा ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 'समृद्ध मध्य प्रदेश दृष्टि पत्र' जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करते समय भाजपा नेता समेत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) भी मौजूद रहे। हम आपको बता रहे हैं कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातें कही हैं।

  • जो किसान मंडी तक नहीं पहुंच पाते या उनके पास बेंचने के लिए ज्यादा फसल नहीं है ऐसे किसानों को कृषक समृद्धि योजना या भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल पाता ऐसे किसानों के लिए 'लघु किसान स्वावलंबन योजना' चलाई जाएगी।
  • प्रदेश की कृषि उपज और अन्य औद्योगिक उत्पादों के व्यापर को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित बंदरगाह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समुद्र किनारे जमीन प्राप्त कर मध्य प्रदेश समृद्धि पोर्ट का निर्माण किया जाएगा।
  • सहकारी संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक फसली ऋण को बढ़ाकर 40000 करोड़ किया जाएगा।
  • सामान्य वर्ग के भी गरीब परिवारों के बच्चों की कक्षा एक से पीएचडी तक की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी।
  • विश्व स्तरीय स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजिटल कक्षाओं, टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और आधुनिक आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित 100 नए 'विद्या उपासना स्मार्ट विद्यालय' खोले जाएंगे।
  • सभी के लिए पढ़ाई, सभी के लिए कमाई का एक निश्चित रोडमैप तैयार किया जाएगा।
  • राज्य में दस हजार से ज्यादा रोजगार निर्माण करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष 'उच्च रोजगार उद्योग नीति' का निर्माण करेंगे। लघु उद्योगों को विकसित किया जाएगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • क्षिप्रा नदी के तट पर बसे पारंपरिक धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास एवं क्षिप्रा नदी की पवित्रता और शुद्धता बनाए रखने के लिए 'क्षिप्रा धरोहर बोर्ड' का गठन करेंगे।
  • भाजपा के संकल्प पत्र के मुताबिक निर्बाध सड़क संचार के लिए 'अटल समृद्धि माला' नामक व्यापक कनेक्टिविटी योजना की शुरुआत की जाएगी।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें भाजपा का दृष्टि पत्र

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story