MP Assembly Election 2018: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मूल मंत्र, बोले- देश को महान बनाने के लिए शासन लंबे समय तक हो
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। बता दें कि 28 नवंबर को मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Nov 2018 11:38 AM GMT
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। बता दें कि 28 नवंबर को मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
इस मौके पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनंत कुमार को याद करते हुए कहा कि पार्टी संगठन, विचारधारा और देश सबके लिए श्री अनंत कुमार जी के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा।
उन्होंने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव हमारे लिए सिर्फ सरकार बनाने जरिया नहीं है, चुनाव हमारे लिए हमारी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। देश की जनता को हमारे कार्यकर्ता कभी निराश नहीं करेंगे, ये हमारा वादा है।
उन्होंने आगे कहा कि शिवराज सरकार ने जिस तरह से काम किया है वो लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सरकार चलाने का उत्कृष्ट उदाहरण है। हम हर मतदाता तक अपने किये कामों को पहुंचायें, अपनी विचारधारा को पहुंचायें।
मैं मानता हूं कि शिवराज जी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो 15 साल काम किया है वो लोकतांत्रिक सरकार किस तरह से चल सकती है इसका एक आदर्श उदाहरण है। जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके अपने बूथ को मजबूती देने में जुटे हैं कोई विपक्षी दल हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि पांच राज्यों में चुनाव प्रचार से पहले ये स्पष्ट करें कि वो घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने में हमारे साथ हैं या नहीं।
कांग्रेस को बन्दूक में क्रांति दिखती है, हमें गरीब किसान को डेढ़ गुना दाम देने में क्रांति दिखती है, धुआं मुक्त घरों में क्रांति दिखती है और बच्चों के टीकाकरण में क्रांति दिखती है। उन्होंने कहा कि देश को महान बनाने के लिए बहुत जरुरी है कि भारतीय जनता पार्टी का शासन देश में लंबे समय तक रहे
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhyapradesh Assembly Election 2018 Live Update Madhyapradesh Assembly Election 2018 Madhyapradesh News Amit Shah Election in Madhyapradesh CEO Madhyapradesh Chattisgarh State News Rally BJP Rally Election Rally Raman Singh Raman singh Chattisgarh Rally First Phase Election Second Phase Election Election Commission Assembly Elections 2018 Election Comission of india Assembly Election 2018 Madhyapradesh election 2018 date Madhyapradesh election 2018 Madhyapradesh BJP Madhyapradesh Congress J
Next Story