Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों सामान जलकर हुआ खाक

शनिवार रात करीब 9 बजे नई सड़क की स्थिति वारसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों सामान जलकर हुआ खाक
X

शाजापुर। शनिवार रात करीब 9 बजे नई सड़क की स्थिति वारसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आस-पड़ोस के व्यापारियों ने जब दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

इधर खबर पाते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा कूलर, एलइडी टीवी, पंखे, मिक्सर आदि सामान जलकर खाक हो गए थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन इस आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

हादसे के दौरान दुकान बंद थी और दुकान के अन्दर से धुंआ निकल रहा था। जिसे देख आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बताया जा रहा है जैसे ही दुकान का शटर तोड़कर उसे ऊपर किया तो आग की लपटें बाहर निकलने लगी।

इधर मौके पर पहुंची फायर ​ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों रुपए का माल जलकर राख हो गया था फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास की दो दुकानों को भी खाली करवा लिया था, वहीं वारसी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से लगी प्रतीक प्रिंटिंग प्रेस में भी आग की लपटों से नुकसान हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story