प्रवीण कक्कड़ के घर के बाहर पहुंचे 6 बाउंसर, पत्रकारों ने किया सवाल तो भाग खड़े हुए Video
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के निवास पर आयकर टीम की कार्रवाई के दौरान दोपहर में 6 संदिग्ध बाउंसर आ गए। सबसे पहले काले कपड़े पहने दो बाउंसर प्रवीण कक्कड़ के घर के बाहर गाड की जगह पर आकर बैठ गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 7 April 2019 3:57 PM GMT
महेश मिश्रा, इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के निवास पर आयकर टीम की कार्रवाई के दौरान दोपहर में 6 संदिग्ध बाउंसर आ गए। सबसे पहले काले कपड़े पहने दो बाउंसर प्रवीण कक्कड़ के घर के बाहर गाड की जगह पर आकर बैठ गए।
कुछ देर बार 4 बाउंसर वहां पहुंच गए। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो वे क्यों आएं हैं किसने बुलाया है तो बिना कुछ बोले उठ गए और कुछ दूर चलने के बाद वहां भाग खड़े हुए।
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मुखबिरी के लिए उन्हें यहां भेजा था। बताया जा रहा है कि ओएसडी प्रवीण कक्कड़ जहां रहते हैं वहां फिलहाल केवल मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत ही दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Income tax raid CM Kamalnath personal secretary Praveen kakkar OSD इनकम टैक्स रेड आयकर विभाग का छापा सीएम कमलनाथ का निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ Indore News Madhya Pradesh News madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प�
Next Story