127 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द, 14 हजार छात्रों का भविष्य खतरे में, CM से मिलने पहुंचे नाराज छात्र Watch Video
कमलनाथ सरकार द्वारा 127 निजी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के विरोध में छात्र मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे हैं। छात्रों को आरोप है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा 127 निजी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के विरोध में छात्र मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे हैं। छात्रों को आरोप है कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बीच सत्र में इस तरह के निर्णय लेने से 127 निजी कॉलेजों के 14000 छात्रों को भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। छात्रों की मांग है कि इन रद्द कॉलेजों की मान्यता फिर से बहाल की जाए इसके लिए उन्होंने सीएम कमलनाथ का ज्ञापन भी सौंपा है वहीं कमलनाथ ने भी छात्रों को भविष्य को देखते हुए एक फिर पुन: विचार का आश्वसन दिया है।
हालांकि बता दें इस पूरे मामले में निजी नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों की गलती है क्योंकि पिछले दिनों सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में फेरबदल करते हुए कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का अधिकार डीन मेडिकल एजुकेशन दे दिया है। लेकिन निजी कॉलेजों के संचालक डीन के पास मान्यता लेने नहीं गए जिसकी वजह से 127 कॉलेजों केी मान्यता रद्द हो गई है। इसके पहले यह अधिकार जिला शिक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास था। अब संचालको ने अपनी गलती छुपाने के लिए छात्रों को आगे कर मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App