Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लोकसभा चुनाव 2019 : नहर नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 800 मतदाताओं ने यहां वोटिंग का बहिष्कार किया।

लोकसभा चुनाव 2019 : नहर नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
X

भोपाल। शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 800 मतदाताओं ने यहां वोटिंग का बहिष्कार किया। यहां लगभग 1500 मतदाता हैं। 25 किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला। यहां नहर नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीओं ने मतदान का बहिष्कार किया है।

दूसरी ओर शहडोल के जैतपुर रहमोहनी के बड़ी घोघरी में मतदान के बहिष्कार की खबर सामने आई है। मतदान केंद्र 28 के मतदाताओं ने वोट नहीं देने की बात कही है। बता दें कि देश के चौथे और प्रदेश के पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story