लोकसभा चुनाव 2019ः ये हैं लोगों की मांग, जानें अबकी बार किसकी सरकार
अबकी बार किसकी सरकार, इस सर्वाधिक अहम सवाल को लेकर हरिभूमि की टीम शनिवार को होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर पहुंची।

अबकी बार किसकी सरकार, इस सर्वाधिक अहम सवाल को लेकर हरिभूमि की टीम शनिवार को होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर पहुंची। इस पॉश मानी जाने वाली कॉलोनी में चौक के पास खड़े लोगों से चुनाव को लेकर बातचीत की गई तो सभी ने एक स्वर में कहा कि हम ऐसी सरकार चाहिए जो आर्थिक नीति को सुधार सके।
यह सबसे बड़ी दिक्कत है कि जब भी देश में आर्थिक नीति की बात होती है तो या तो वह सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभ देने के लिए होती है या उस नीति से सबसे ऊपर की जो लेयर है, उस पर असर होता है। मध्यम वर्ग हमेशा सपोर्टिंग रोल ही निभाता है।
मध्यम वर्ग के घर का बजट सुधर सके, इस वर्ग के बच्चे अच्छे स्कूलों में शिक्षा ले सकें, ऐसी कोई योजना आर्थिक नीति में शामिल नहीं होती, जिससे यह वर्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहा है। जरूरत है कि आर्थिक नीति को सुधारा जाए और उसमें मध्यम वर्ग का भी ख्याल रखा जाए।
फीस पर नियंत्रण करने संबंधी कानून बने
ऐसी नीति लाएं की न बिगड़े घर का बजट
मध्यम वर्ग होता है उपेक्षा का शिकार
इंफ्रास्ट्रकचर समस्या नहीं अब गुणवत्ता पर देना होगा ध्यान
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App