शिवराज सिंह ने की निर्वाचन आयोग से मांग, मतगणना स्थल पर लगाया जाए जनरेटर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया कि प्रदेश के सभी मतगणना स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था की जाए।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया कि प्रदेश के सभी मतगणना स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था की जाए। शिवराज सिंह ने कहा कि आयोग बिजली के भरोसे न रहे, क्योंकि प्रदेश में बंटाधार युग लौट आया है, अंधेरे का राज होने लगा है। राजधानी भोपाल में ही कई बार बिजली जा रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह भी अपने चुनाव प्रचार में जनरेटर साथ लेकर चल रहे थे। अगर मतगणना के दौरान बिजली चली जाती है तो विपक्ष को हार का एक और बहाना मिल जाएगा।
अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आयोग द्वारा सभी स्थानों पर जनरेटर की व्यवस्था करना ज़रूरी है क्योंकि बिजली जाना तो तय है, स्वयं मुख्यमंत्री जब वोट डालने गए तो बिजली चली गई थी!
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2019
कांग्रेसी नेता भी फिर यही बोलेंगे कि देखो इसके पीछे भाजपा नेताओं का षड्यंत्र है, शिवराज यह सब करवा रहा है!
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ इस मामले में मंझे मझाए खिलाड़ी है और बिजली जाने का आरोप भी वे बीजेपी पर लगा देंगे। कमलनाथ को अपने प्रशासन और सरकार चलाने की क्षमता पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इसलिए अगर मतगणना स्थल पर बिजली चली भी जाए तो जनरेटर की रोशनी में काउंटिंग हो सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App