कांग्रेस पार्षद के घर बांटी जा रहीं थीं साड़ियां, निर्वाचन आयोग ने मारा छापा
कांग्रेस पार्षद मंजुला द्वारका मिश्रा के घर निर्वाचन आयोग टीम ने शुक्रवार दोपहर अचानक दबिश दी। आयोग को सूचना मिली थी कि धार्मिक कार्यक्रम के नाम पार्षद महिलाओं को घर में साड़ियां बांट रही हैं।

जबलपुर। कांग्रेस पार्षद मंजुला द्वारका मिश्रा के घर निर्वाचन आयोग टीम ने शुक्रवार दोपहर अचानक दबिश दी। आयोग को सूचना मिली थी कि धार्मिक कार्यक्रम के नाम पार्षद महिलाओं को घर में साड़ियां बांट रही हैं। जिसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने कृपाल चौक स्थित पार्षद मंजुला द्वारका मिश्रा के घर छापा मारा।
जहां महिलाओं के हाथों में साड़ियां दिखी। जिसके बाद आयोग ने पार्षद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने एसडीएम को निर्देश दिए हैं। वहीं इस पूरे मामले में पार्षद मंजुला का कहना है उनके यहां धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जबकि धारा 144 के चलते किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पहले अनुमति लेनी होती है जो कि पार्षद ने नहीं ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App