रीवा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- 24 घंटे में 27 हजार युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है
मोदी सरकार की नीतियों के कारण 24 घंटे में 27 हजार युवाओं की नौकरी जा रही है। 45 सालों में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार मिल सकता है।

रीवा। रीवा में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झिझक-झिझककर बात करते हैं। मोदी सरकार की नीतियों के कारण 24 घंटे में 27 हजार युवाओं की नौकरी जा रही है। 45 सालों में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार मिल सकता है। मोदी सरकार ने नहीं दिया, कांग्रेस सरकार 10 मिनट में देगी। देश में 24 लाख पद खाली पड़े हैं, हम इन पदों को भरेंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आज किसानों, युवाओं और व्यापारियों को मैसेज देना चाहता हूं। रीवा में नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स के कारण कई उद्योग बंद हुए। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 27 हजार युवा 24 घंटे में रोजगार खोते हैं, चाइना में 50 हजार युवा 24 घंटे में रोजगार पाते हैं। इसीलिए हम न्याय योजना लेकर आए हैं। मैं व्यापारियों को कहना चाहता हूं, आप यह मत सोचिए यह न्याय योजना आपके लिए नहीं बनी। इसका सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान के छोटे बिजनेस चलाने वाले लोगों को होगा।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते थे कि आप मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, तो मैं आपका चौकीदार बनकर दिखाऊंगा। लोगों को लगा था कि वे गरीब आदमी की चौकीदारी करेंगे। फिर उन्होंने अदानी, अंबानी और मेहुल की चौकीदारी करना शुरू कर दी। बता दें कि रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के सामने भाजपा ने जर्नादन मिश्रा को मैदान में उतारा है। जर्नादन वर्तमान विधायक भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App