लोकसभा चुनाव 2019 : दिग्विजय सिंह को राजयोग दिलाने के लिए कम्प्यूटर बाबा का हठयोग Watch Video
भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने के लिए मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा ने हठ योग किया और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जीत का आशीर्वाद दिया।

भोपाल. भोपाल की हाईप्रोफाइल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने के लिए मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा ने हठ योग किया और भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जीत का आशीर्वाद दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर से आए करीब 1000 साधुओं ने न्यू सैफिया कॉलेज स्थित मैदान पर धूनी रमाई। दावा किया जा रहा है कि कम्प्यूटर बाबा के इस संत समागम में सात हजार साधु शामिल होंगे। जो अगले तीन दिनों तक इसी मैदान में धूनी रमाएंगे और दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ करेंगे।
Bhopal: Congress leader Digvijaya Singh performs 'pooja' in the presence of Computer Baba, at the venue where he is camping along with thousands of sadhus to undertake Hat Yog. pic.twitter.com/8LfhAedzaW
— ANI (@ANI) May 7, 2019
साथ इसकी पूर्णाहूति पर कम्प्यूटर बाबा हजारों साधुओं के साथ भोपाल की सड़कों पर रोड-शो करेंगे। आज सुबह खुद दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ संत-समागम में पूजा अर्चना की और जीत के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा। बता दें कि भोपाल में 12 मई को चुनाव होना है। इस बार इस सीट पर दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही हैं, वहीं कांग्रेस हर हाल में भोपाल की सीट जीतकर अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App