लोकसभा चुनाव 2019: बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय बदला, 29 अप्रैल को डाले जाएंगे यहां मतदान
मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय बदल दिया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 12 April 2019 8:31 AM GMT Last Updated On: 12 April 2019 8:31 AM GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय बदल दिया गया है। इन मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। शेष विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर यथावत सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
गुरुवार को बालाघाट और मंडला में चुनाव की तैयारियों की बैठक लेने आए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने जानकारी देते बताया, बालाघाट के जिले के लांजी, बैहर, परसवाड़ा नक्सली गतिविधियों के चलते बेहद संवेदनशील हैं।
यहां नक्सली चुनाव के खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए मतदान कराने के जिल समय में बदलाव किया गया है। वहीं शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 380 कंपनियों को सुरक्षा के लिए यहां तैनात किया जा रहा है। वहीं मतदान केन्द्रों में निगरानी रखने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग भी किया जाएगा।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर फोकस
जिले में चुनावी तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की टोह लेने पहुंचे वीएल कांताराव ने बताया कि नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी व परसवाड़ा के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा और शेष विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। हमारा प्रयास है जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। मतदान प्रतिशत के मामले में बालाघाट जिला प्रदेश का अग्रणी जिला रहा है और इस चुनाव में भी यहां के मतदाता अपनी जागरुकता का परिचय देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- balaghat seat Naxal affected areas of Balaghat Chief electoral officer बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट सीट lok sabha lok sabha election lok sabha election 2019 lok sabha election 2019 in chhattisgarh chhattisgarh lok sabha election 2019 lok sabha election 2019 date list Madhya Pradesh lok sabha seats lok sabha chunav lok sabha chunav date lok sabha chunav Madhya Pradesh lok sabha chunav list lok sabha chunav kab h
Next Story