शिक्षक दिवस पर शिवराज के इस बिगड़ेल मंत्री ने दिया बेतूका बयान, छात्रों से कही ये बात
शिक्षक दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए टीचर्स का सम्मान ना करने वाले स्टूडेंट्स को नसीहत दी।

शिक्षक दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स को प्रेरणा का मंत्र दिया है। शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि अगर शिक्षकों और गुरू के सम्मान में आज स्टूडेंट्स ने तालियां न बजाई तो अगले जन्म में घर-घर जा कर तालियां बजानी पड़ेगी।
#WATCH Madhya Pradesh Education Minister Kunwar Vijay Shah says 'Agar Guru ke samman mein apne taaliyan nahi bajayi to agle janam mein ghar ghar ja kar taaliyan bajani padengi' pic.twitter.com/2ofSTeubDT
— ANI (@ANI) September 5, 2018
बता दें कि भारत के तमिलनाडु प्रांत में चेन्नाई के पास तिरूतनी नाम का एक गाँव है। इस छोटे से गाँव में 5 सितंबर 1888 को प्रकांड विद्वान और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ। वे बचपन से ही मेधावी रहे। उन्होंने दर्शनशास्त्र में एमए किया और 1916 में मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक नियुक्त हो गए।
दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की यादों में भारत में शिक्षक दिवस माना जाता है। देशभर में इस मौके पर अपने शिक्षकों को तरह तरह के उपहार देकर सम्मानित करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App