अब पासपोर्ट के लिए मोबाइल से भी कर सकते हैं आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया योजना के तहत भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में विगत दिनों मोबाइल फोन से आवेदन कराने की सुविधा शुरू कर दी है।

विदेश मंत्रालय अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने में जुटा है। इसी के तहत पासपोर्ट कार्यालय में अब आवेदक मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया योजना के तहत भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में विगत दिनों मोबाइल फोन से आवेदन कराने की सुविधा शुरू कर दी है।
इसके तहत आवेदक विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पासपोर्ट इंडिया डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते है। इससे दलालों की भूमिका पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सात बड़ी योजनाओं के लिए इन 346 गांवों का चयन, मिलेगी ये सुविधाएं
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि पासपोर्ट बनवाना पहले की तुलना में अब ज्यादा आसान हो चुका है। विदेश मंत्रालय अब इसे इतना सरल करने पर तुला है कि किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी एजेंट्स की जरूरत न पड़े।
इसी के तहत अब मोबाइल (एंड्रायड फोन) पर ही पासपोर्ट का आवेदन भरने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके अलावा मंत्रालय की वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारियां अपडेट करने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में रश्मि बघेल ने पद संभाला है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पासपोर्ट कार्यालय में आवेदकों किसी तरह की परेशानी न हो,जल्द से जल्द काम हो सके।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का BJP-RSS पर तीखा हमला, आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की मदद का लगाया आरोप
दो गुना बनने लगे पासपोर्ट
क्षेत्रीय पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पहले की तुलना काफी सरल हो चुकी है। पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 2014 में 71 हजार 783 पासपोर्ट बने, एक साल बाद एक लाख 5 हजार हुए अब यह संख्या डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुराने मामलों की पेडिंग भी न करे बराबर है।
आॅनलाइन मिलने लगा समय
आईएसबीटी स्थित पासपोर्ट कार्यालय में औसतन 70-80 लोग आते हैं। डिजीटल इंडिया योजना के तहत इन लोगों को अधिकारी से मिलने का समय भी आॅनलाइन मिलने लगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App