KBC में बजेगा इंदौर की सफाई डंका, हॉट सीट बैठे निगमायुक्त आशीष बताएंगे कैसे नंबर-1 बना इंदौर
कौन बनेगा करोड़पति केबीसी के 11वें सीजन में मध्यप्रदेश जमकर धूम मचा रहा है। आए दिन मध्यप्रदेश के लोग केबीसी में जाकर शिरकत कर रहे हैं। बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाते हुए अच्छी खासी धनराशि भी जीत रहे हैं।

महेश मिश्रा, इंदौर। कौन बनेगा करोड़पति केबीसी के 11वें सीजन में मध्यप्रदेश जमकर धूम मचा रहा है। आए दिन मध्यप्रदेश के लोग केबीसी में जाकर शिरकत कर रहे हैं। बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाते हुए अच्छी खासी धनराशि भी जीत रहे हैं। इतना ही नहीं इंदौर की साफ सफाई का डंका भी केबीसी तक पहुंच गया है। पिछले तीन सालों से लगातार देश में सफाई में नंबर एक पर रहने वाले शहर के निगमायुक्त आशीष सिंह केबीसी की हॉट सीट पर देश के सबसे स्वच्छ शहर की गरिमा का बखान करेंगे। हालांकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इंदौर शहर की तारीफ कर चुके हैं।
निगमायुक्त आशीष को केबीसी से मिले आमंत्रण के बाद ख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है। शनिवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग मुंबई में हुई। केबीसी की हॉट सीट पर बैठने के बाद निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा मेरा केबीसी की हॉट सीट पर बैठना इंदौर के लिए गौरव की बात है। इतने बड़े कार्यक्रम में भाग लेने का मुझे अनुभव नहीं था। अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं उन्हें प्रतिभागियों को हैंडल करना अच्छी तरह आता है। श्री सिंह ने कहा कि मैं कभी भी सेलिब्रिटी के साथ जाने फोटो खिंचाने के लिए लालायित नहीं रहता हूँ लेकिन इंदौर की सफाई से जुड़ा हुआ कार्यक्रम था इसलिए मैंने इसमें जाना उचित समझा।
यह एपिसोड 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रसारित होगा। 2 अक्टूबर गांधा जयंती के दिन प्रसारित होने वाले एपिसोड में निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के हेड बिंदेश्वरी पाठक ;बिहारद्ध भी होंगे। उन्हें भी केबीसी की तरफ से विशेष रूप से बुलाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App