राहुल गांधी ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूज है: कार्तिकेय चौहान
सीएम शिवारज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसा है।

सीएम शिवारज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसा है। कार्तिकेय चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक बयान दिया कि वह कन्फ्यूज हो गए थे। कांग्रेस पार्टी ही कन्फ्यूज है। राहुल गांधी कन्फ्यूज हैं, उनके पार्टी कार्यकर्ता कन्फ्यूज हैं कि उनका नेता कौन है। नेता कन्फ्यूज हैं कि उन्हें टिकट किसे देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं मानता, क्योंकि पूरी कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूज है। उनके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं, उन्होंने खुद ही स्वीकार कर लिया है। लेकिन राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच से मेरी और मेर परिवार की आलोचना की है। हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और अदालत में जाएंगे।
Rahul Gandhi gave one more statement that he was confused. Congress party is confused. Rahul Gandhi is confused, his party workers here are confused that who's their leader. Leaders are confused that whom should they give ticket: Kartikey Chouhan, son of MP CM Shivraj S Chouhan pic.twitter.com/Sc4PIJuS2e
— ANI (@ANI) October 30, 2018
जानकारी के लिए आपको बात दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के झवुआ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
हालांकि राहुल गांधी ने 24 घंटे के भीतर अपने दिए गए बायन पर सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे।
राहुल गांधी के इस बायन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजनीतिक भाषण में अपने बेटे का नाम घसीटे जाने पर नाराज हो गए। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आज मानहानि का केस करने का दावा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kartikey Chouhan Defamation Case Rahul Gandhi Congress Statement MP CM Shivraj Singh Chauhan Shivraj Singh Chauhan Son Kartikey Chouhan Mention Panama Papers Leaks Political Rally Jhabua Objectionable Statement Criminal Intention Congress party is confused Rahul Gandhi is confused madhya pradesh कार्तिकेय सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी कन्फ्यूज राहुल गांधी कां