रात में अचानक शिवराज से मिलने पहुंचे सिंधिया, चर्चाओं का बाजार गरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार रात अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार रात अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि, शिवराजसिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ने ही इसे शिष्टाचार भेंट बताया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक चौहान से उनके निवास पर मिलने की इच्छा जताई और स्वीकृति मिलने पर वह सोमवार रात 9 बजे के आसपास उनसे मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चर्चा की।
EVM हैकिंग कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कपिल सिब्बल ने दी सफाई
मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवराजसिंह चौहान दोनों ने मीडिया को बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी और बातचीत अच्छी रही। ज्योतिरादित्य ने कहा कि हमने कई मुद्दों पर बातचीत की है।
यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उनके खिलाफ 'माफ करो महाराज, अपने तो शिवराज' कहकर प्रचार किया था, इस पर ज्योतिरादित्य ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो आजीवन रिश्तों में कटुता लेकर चलूं। मैं रात गई, बात गई में विश्वास करता हूं। कांग्रेस सत्ता में है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। चुनावी मैदान में कशमकश होती है, लेकिन बाद में नहीं।
वहीं, शिवराज ने कहा, 'हमने मुलाकात की और चर्चा की। लेकिन कोई शिकायत या बुरी भावना नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jyotiraditya scindia shivraj singh chauhan meeting madhya pradesh news shivraj singh chauhan jyotiraditya scindia courtesy meeting madhya pradesh assembly elections congress bjp hindi news breaking news ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात मध्य प्रदेश न्यूज शिवराजसिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधि�