दिल्ली के ''मोहल्ला क्लीनिक'' के बाद अब इंदौर में खुला ''जनता क्लीनिक'', फ्री में होगा ट्रीटमेंट
जनता क्लिनिक में रोगियों को बाजार दरों से करीब 80 प्रतिशत कम शुल्क पर पैथोलॉजी जांच की सुविधा प्रदान की जायेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिये भाजपा द्वारा गैर सरकारी स्तर पर खोले गये "जनता क्लीनिक" का आज यहां लोकार्पण किया गया।
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने वॉर्ड क्रमांक-छह की राम नगर बस्ती में इस सुविधा की औपचारिक शुरूआत की।
मलैया ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, 'हमारी पार्टी ने गरीब लोगों को बेहद सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिये जनता क्लीनिक खोलने की पहल की है।'
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि इस गैर सरकारी पहल का दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल से कोई लेना-देना नहीं है।
भाजपा की "जनता क्लीनिक" परियोजना के अगुवा और स्थानीय पार्षद दीपक जैन "टीनू" ने बताया कि इस इकाई में डॉक्टरी सलाह और दवाइयों के बदले गरीब तबके के हर मरीज से केवल 10 रुपये की फीस ली जायेगी।
इसके साथ ही, रोगियों को बाजार दरों से करीब 80 प्रतिशत कम शुल्क पर पैथोलॉजी जांच की सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे शहर में जनता क्लीनिकों का विस्तार किया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App