Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंदौर न्यूज़ लाइव: पाकिस्तान से लौटी गीता पर दो और परिवारों ने किया वल्दियत का दावा

इंदौर न्यूज़ लाइव बहुचर्चित घटनाक्रम में पाकिस्तान से वर्ष 2015 में भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और नि:शक्त कल्याण विभाग की देख-रेख में इंदौर की एक गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में रह रही है। विभाग के संयुक्त संचालक बी. सी. जैन ने बृहस्पतिवार को को बताया कि हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले और राजस्थान के चुरू जिले के दो परिवारों ने उनसे सम्पर्क कर गीता पर वल्दियत का दावा किया है।

इंदौर न्यूज़ लाइव: पाकिस्तान से लौटी गीता पर दो और परिवारों ने किया वल्दियत का दावा
X

Indore News Live

इंदौर न्यूज़ लाइव. बहुचर्चित घटनाक्रम में पाकिस्तान से वर्ष 2015 में भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता को देश के अलग-अलग सूबों के दो और परिवारों ने अपनी लापता बेटी बताया है। इसके बाद उसके बिछड़े परिजनों का पता लगाने को लेकर पिछले तीन साल से जारी सरकारी हलचल फिर तेज हो गई है।

गीता, मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और नि:शक्त कल्याण विभाग की देख-रेख में इंदौर की एक गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में रह रही है। विभाग के संयुक्त संचालक बी. सी. जैन ने बृहस्पतिवार को को बताया कि हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले और राजस्थान के चुरू जिले के दो परिवारों ने उनसे सम्पर्क कर गीता पर वल्दियत का दावा किया है।

उन्होंने बताया कि हमने दोनों परिवारों को सलाह दी है कि वे गीता की वल्दियत के संबंध में उचित सबूतों के साथ विदेश मंत्रालय को अपना दावा भेजें। अगर हमें विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलती है, तो हम इन परिवारों को गीता से मिलवा देंगे ताकि उनके दावों को परखा जा सके।

गौरतलब है कि अब तक देश के अलग-अलग इलाकों के 10 से ज्यादा परिवार गीता को अपनी लापता बेटी बता चुके हैं। लेकिन सरकार की जांच में इनमें से किसी भी परिवार का दावा फिलहाल साबित नहीं हो सका है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गत 20 नवंबर को यहां मीडिया से बातचीत के दौरान गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' बताते हुए स्पष्ट किया था कि देश में उसके परिवारवाले मिलें या न मिलें, वह दोबारा पाकिस्तान कभी नहीं भेजी जायेगी।

उसकी देखभाल भारत सरकार ही करेगी। गीता गलती से सीमा लांघने के कारण दशक भर पहले पाकिस्तान पहुंच गई थी। स्वराज के विशेष प्रयासों के कारण वह 26 अक्टूबर 2015 को स्वदेश लौटी।

इसके अगले ही दिन उसे इंदौर में मूक-बधिरों के लिए चलायी जा रही गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में भेज दिया गया था। तब से वह इसी परिसर में रह रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story