बदमाशों ने सरेआम खींची मॉडल की स्कर्ट, बोले- ''दिखाओ इसके नीचे क्या है''
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक स्कूटी सवार युवती से कुछ मनचलों ने सरेआम छेड़छाड़ की, जिसके चलते लड़की का संतुलन बिगड़ गया और उसका एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, इस हादसे में लड़की को ज्यादा चोटें नही आई हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक स्कूटी सवार युवती से कुछ मनचलों ने सरेआम छेड़छाड़ की, जिसके चलते लड़की का संतुलन बिगड़ गया और उसका एक्सीडेंट हो गया।
This happened today. Two guys tried to pull my skirt while I was on my activa and said, "dikhao Iske niche Kya hai?" I tried to stop them and lost control and met with an accident. pic.twitter.com/V02hb62vwE
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
यह भी पढ़ें- जेसिका लाल हत्याकांड: बहन सबरीना ने कहा- 'मैंने जेसिका के हत्यारे को माफ कर दिया'
हालांकि, इस हादसे में लड़की को ज्यादा चोटें नही आई हैं। लड़की ने अपने साथ हुआ ये पूरा घटनाक्रम ट्विटर पर बयां किया, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं। युवती द्वारा किए गए इस ट्वीट को हजारों री-ट्वीट मिले हैं।
It happened on one of the busiest roads of indore, and nobody tried to stop them. They ran away, and I couldn't even see their number. I've never felt so helpless. I'm not the kind of girl who will just sit and watch. Those fiends ran away, and I couldn't do anything.
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
युवती ने इस ट्वीट के साथ अपने पैर में लगी चोट की तस्वार को शेयर करत हुए लिखा कि 'दो बाइक सवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और फिर मेरी स्कर्ट खींचते हुए कहा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? जब मैंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो मेरा नियंत्रण खो गया और मुझे ये चोंटे लग गईं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में 'कठुआ कांड', मंदिर परिसर में नाबालिग बच्ची से दरिदों ने गैंगरेप कर की हत्या की कोशिश
युवती ने एक के बाद एक कई ट्वीट में अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा कि यह इंदौर की पॉश सड़क पर हुआ, लेकिन वहां खड़े किसी भी शख्स ने बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की। वो भाग गए और मैं मैं उनका नंबर भी नहीं देख पाई।
So many girls go through this. Most of them decide not to talk about it. Why? It's embarrassing, yes. But not talking about it is empowering those guys who think they can do anything and can get away with it.
— A (@SharmaAakarshi) April 22, 2018
लड़की ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैं क्या पहनती हूं, ये मेरी पसंद है। इसका मतलब ये नहीं है कि कोई ऐसी हरकत करे। तब क्या होता अगर हादसा रात के समय हुआ होता और मैं उस सड़क पर अकेली होती।
यह भी पढ़ें- बहुविवाह और हलाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल, असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग
हर रोज ऐसा कई लड़कियों के साथ होता है पर वह चुप रहती हैं। लेकिन मैं पुलिस कम्प्लेंट कर रही हूं। मुझे नहीं मालूम कि वे उन दोनों को ढूंढ पाएंगे या नहीं पर ये जरूरी है।
यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूँढ कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। @IndoreCollector @DGP_MP तुरंत कार्यवाही करे एवं मुझे इस विषय पर जानकारी दे। https://t.co/d5Yq0HbBwn
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 23, 2018
पीड़िता के ट्वीट्स वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लड़की के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूंढ कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इंदौर कलेक्टर और डीजीपी तुरंत कार्यवाही करे एवं मुझे इस विषय पर जानकारी दे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App