हॉस्टल में यूज्ड सेनेटरी पैड मिलने से वार्डन ने की शर्मनाक हरकत, 40 छात्राओं के उतरवाए कपड़े
मध्यप्रदेश के सागर में डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन ने 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2018 10:01 AM GMT Last Updated On: 26 March 2018 10:01 AM GMT
मध्यप्रदेश के सागर में डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन ने 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए।
इसे भी पढ़ेंः JNU आंदोलन: पत्रकारों से छेड़खानी मामले में दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल निलंबित
दरअसल, हॉस्टल वार्डन को हॉस्टल परिसर में प्रयोग किया हुआ सेनेटरी पैड मिला। जिसके बाद हॉस्टल की वार्डन ने एक-एक कर सभी 40 लड़कियों के कपड़े उतरवाए।
It's unfortunate & condemnable. I told students that they're all like me daughter & I apologise to them. I also assured them that an action will be taken in this regard. If warden is found to be at fault an action will definitely be taken against her: RP Tiwari, Vice Chancellor pic.twitter.com/k1PdTm43Q9
— ANI (@ANI) March 26, 2018
जिसके बाद छात्राओं ने इसका विरोध किया और विश्वविद्यालय के उप-कुलपति से वार्डन की शिकायत की। जिसके बाद उप-कुलपति आरपी तिवारी ने घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक बताया।
वार्डन के खिलाफ कार्रवाई
उपकुलपति ने कहा कि छात्राएं मेरी बच्चों की तरह है और मैं उनसे माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सुनिश्चित करता हूं कि इस घटना पर कार्रवाई की जाएगी। अगर वार्डन की कोई गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story