Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भोपाल: पुलिस के लिए संजीवनी बना चाय वाला, दे दी ये टिप

टीटी नगर इलाके में दो दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन, इस मामले में पुलिस को एक संजीवनी मिल गई है। यह संजीवनी पुलिस की जांच की कड़ी में अहम मानी जा रही है। हालांकि अफसर इस बात का खुलासा करने से बच रहे हैं।

भोपाल: पुलिस के लिए संजीवनी बना चाय वाला, दे दी ये टिप
X
टीटी नगर इलाके में दो दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन, इस मामले में पुलिस को एक संजीवनी मिल गई है। यह संजीवनी पुलिस की जांच की कड़ी में अहम मानी जा रही है। हालांकि अफसर इस बात का खुलासा करने से बच रहे हैं।
पुलिस अफसरों का दावा है कि उन्हें अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं जिसकी तस्दीक की जाना है। सूत्रों के अनुसार जहां घटना हुई उसके नजदीक ही एक चाय का ठेला लगता हैं। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन भी वह ठेला लगा था। लेकिन, जब पीड़ित थाने पहुंचा तो वह चाय वाला जा चुका था।
अगले दिन पहुंची पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सारा घटनाक्रम बता दिया। अफसर इस बात को उजागर करने से बच रहे हैं। एएसपी जोन-1 संजय साहू ने बताया कि मामले की जांच में कुछ बिंदुओं पर टीटी नगर पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा कुछ फुटेज भी मिल गए हैं जिसकी तस्दीक किया जाना अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि सी-सेक्टर सर्वधर्म कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय वीरभानु कुमार सिंह न्यू पूजा ट्रैडर्स नाम से पान मसाला की दुकान चलाते हैं। यहां वह उनके भाई धर्मेंद्र सिंह के साथ काम करते हैं। बुधवार शाम करीब 6 बजे दुकान से 2 लाख 10 हजार रुपए और घर से 2 लाख रुपए लेकर मार्केट में उधारी चुकाने के लिए बाइक से जा रहे थे।
उनके भाई धर्मेंद्र ने पहले जवाहर चौक पर मिश्रा दादा की दुकान पर 30 हजार रुपए देने के लिए कहा था। इससे वह जवाहर चौक जा रहे थे, अभी वह जैन मंदिर चाय ठेला के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे। तब ही उनकी बराबरी से एक अन्य बाइक सवार तीन युवक आए और उनके बीच में बैठे युवक ने उनकी बाइक में लात मार दी। इससे वह बाइक समेत मिट्टी पर जा गिरे। इसके बाद लुटेरे मोबाइल और 4 लाख 10 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story