लापता गायों को ढूंढ़ने निकला काट डाले तलवार से दोनों हाथ, लोग देखते रहे तमाशा
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक व्यक्ति कल्लू उर्फ प्रेमनारायण साहू को अपनी खोई हुई गाय की पूछताछ करना उस समय महंगा पड़ गया। प्रेमनारायण साहू को इसकी कीमत आपना हाथ गवां कर चुकानी पड़ी।

देश में गाय की सुरक्षा को लेकर लोगों पर अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। इसी तरह का एक और नया मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है। एक व्यक्ति कल्लू उर्फ प्रेमनारायण साहू को अपनी खोई हुई गाय की पूछताछ करना उस समय महंगा पड़ गया। प्रेमनारायण साहू को इसकी कीमत आपने हाथ गवां कर चुकानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक कुछ दबंगों ने उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई की और तलवार से हाथ काट दिए। यह घटना शनिवार की शाम को हुई थी मामला रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पीपलवाली का है, जहां पीड़ित युवक कल्लू उर्फ प्रेमनारायण साहू अपनी गायों को ढूंढने निकला था।
Raisen: A man was tied to a tree & thrashed for enquiring about a missing cow. Rajendra Kumar Dhurve, SHO (in pic), says, "Victim Prem Sahu was attacked with a sword by Raja Ram Yadav & his family. 2 arrested. Investigation is underway."#MadhyaPradesh (2.9.2018) pic.twitter.com/WrEnFxcimg
— ANI (@ANI) September 3, 2018
एसएचओ राजेंद्र कुमार धूर्वे ने कहा कि पीड़ित व्यकित जब अपनी गायों की तलाश में विजय राम यादव के घर पहुंचा तो उससे उसकी बहस शुरू हो गई। जहां विजय राम यादव ने कल्लू के हाथ काट डाले। विजय राम यादव के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तर कर लिया है और जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App