मध्य प्रदेश में महिला को पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में एक महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी को दहेज के चलते तीन तलाक दे दिया है।

मध्य प्रदेश में एक महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी को दहेज के चलते तीन तलाक दे दिया है।
#MadhyaPradesh: Girl from Anuppur claims she was given Triple Talaq by her husband for not giving dowry at the wedding. pic.twitter.com/Nxv4BK5prt
— ANI (@ANI) March 19, 2018
महिला ने दावा किया है पति ने शादी के पहले दिन से उसे काफी टॉर्चर किया है और कहा कि वो शादी में कुछ लेकर नहीं आई है इस लिए वो उसे तलाक देता है।
एएनआई के मुताबिक, पीड़िता ने कहा कि ये मुझे शादी के पहले दिन से ही काफी परेशान करता था। ये कह के की तुम्हारे घर से कुछ नहीं आया। इस सबके बाद बोला अब मैं तुम्हें अपने घर में नहीं रख सकता हूं और मैं तुम्हे तीन तलाक देता हूं।
Yeh mujhe shaadi ke pehle din se hi kaafi torture karta tha. Yeh kehke ki tumhaare ghar se kuch nahi aaya. Iss sabke baad bola ab main tumhe apne ghar mein nahi rakh sakta hoon aur main tumhe talaq deta hoon. Unhone teen baar bola mujhe talaq: Victim #MadhyaPradesh pic.twitter.com/n4lK7pQkab
— ANI (@ANI) March 19, 2018
उन्होंने मुझे तीन बार तलाक बोला। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App