Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोयला खदान में छत गिरने से दबे चार लोग, 4 लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर परासिया इलाके में स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की खदान में काम करने के दौरान गुरुवार को चार लोगों की दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

कोयला खदान में छत गिरने से दबे चार लोग, 4 लोगों की मौत
X

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर परासिया इलाके में स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की खदान में काम करने के दौरान गुरुवार को चार लोगों की दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक घनघोरिया ने पीटीआई भाषा को बताया कि मृतकों की पहचान डब्लयूसीएल के मेंटेंनेस मैनेजर राजेश (40), आपरेटर रफीक (45), राम प्रसाद (48) और एक श्रमिक रविशंकार (40) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायल श्रमिक रामलाल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः आकार में बदलाव से सशस्त्र बल कमजोर नहीं हुए सुरक्षा प्रतिष्ठानः निर्मला सीतारमण
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नेहरिया में कोयला खदान में दोपहर करीब तीन बजे छत गिरने से खदान के अंदर चार लोगों की दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। चारों के शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story