Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पहुंचे EOW दफ्तर Watch Video

माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला EOW दफ्तर पहुंचे हैं। वे अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे हैं। बता दें कि राजधानी की विशेष अदालत ने प्रो. कुठियाला को फरार घोषित किया है।

माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पहुंचे EOW दफ्तर
X
Former VC of Makhanlal Journalism University, BK Kuthiala reached EOW office

भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला EOW दफ्तर पहुंचे हैं। वे अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे हैं। बता दें कि राजधानी की विशेष अदालत ने प्रो. कुठियाला को फरार घोषित किया है। उन्हें 31 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया था। बता दें कि आर्थिक अनियमितता के मामले में आरोपी कुठियाला को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई है

इससे पहले कुठियाला ने सोमवार को भोपाल की विशेष अदालत में हाजिरी दी। कुठियाला अपने वकील के साथ पहुंचे। वहां लिखित आवेदन दिया कि वह हाजिर हो गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि उनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई निरस्त की जाए।

कुठियाला ने किया था ईओडब्ल्यू के डीजी से निवेदन : बता दें कि आरोपी कुठियाला ने ईओडब्ल्यू के डीजी तिवारी को पत्र लिखकर कहा था कि मैं हरियाणा राज्य की हाई एजूकेशन परिषद के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हूं और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा रिपोर्ट करता हूं, तो फरार नहीं हूं। यह भी लिखा था कि आपकी तरफ से एक पत्र मिला था, जिसका जवाब मैंने चार जून 2019 को दे दिया है। साथ ही 8 जून को इसका रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। इसके बाद से अब तक मैंने न ही कोई रेल टिकट लिया है न एयर टिकट लिया है। 7 जून से 27 जून तक मेरी पूर्व निर्धारित मीटिंग और वर्कशॉप रहने के कारण मैं उनमें विजी रहा था। जिसके बारे में मैं जानकारी दे चुका हूं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story