Honey Trap Racket : पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप ने दी सफाई, कहा- ब्रोकर के माध्यम से महिला को दिया था बंगला Watch Video
भोपाल में पकड़े गए हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में पन्ना के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम उछलने के बाद विधायक सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैंने अपना मकान किराए से दिया था ब्रोकर और कोई जैन परिवार क्या कर रहा था।

भोपाल में पकड़े गए हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में पन्ना के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम उछलने के बाद विधायक सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैंने अपना मकान किराए से दिया था ब्रोकर और कोई जैन परिवार क्या कर रहा था। मुझको नहीं पता मैं निर्दोष हूं, मुझे बदनाम करने के लिए मेरा नाम उछाला जा रहा है। विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के घर से लड़कियों की हनीट्रैप मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और विधायक कि हर जगह हो रही बदनामी के बाद वे सफाई देने सामने आए हैं।
हनी ट्रैप और सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति तो गर्म है ही भाजपा के नेताओं पर आरोप लग रहे हैं तो पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और विधायक की भाभी ने उनसे इस्तीफा मांगा है कहां प्रधानमंत्री मोदी यदि चरित्रवान हैं तो उन्हें तत्काल बृजेंद्र प्रताप सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए यह काम बहुत गलत है।
ज्ञात हो कि बृजेंद्र प्रताप सिंह के रवेरा टाउन स्थित मकान से इंदौर और भोपाल एसटीएफ ने छापा मारकर सेक्स स्कैंडल पकड़ा है जिसमें महिला को गिरफ्तार किया है जिससे बृजेंद्र प्रताप सिंह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं और लोग उनके चरित्र पर भी उंगली उठाने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर बृजेंद्र अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- High Profile Honey Trap Case MP Honey Trap Case Madhya Pradesh ATS Police Arrest Four Women MP Police Women Blackmail Officer Women Blackmail Businessman MP Latest News MP News In Hindi Former MLA and Minister Brijendra Pratap Singh Former MLA Brijendra Pratap Singh Former Minister Brijendra Pratap Singh