पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा - गांधी जी की जयंती पर ओछी बात ने करें
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के ही नहीं, सबके हैं। गांधी जी के जयंती के अवसर पर दिग्विजय सिंह से अपील करता हूँ कि ओछी बातें न करें।

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के ही नहीं, सबके हैं। गांधी जी के जयंती के अवसर पर दिग्विजय सिंह से अपील करता हूँ कि ओछी बातें न करें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बापू की जयंती को अच्छी तरह मनाने का प्रयास करें। बापू के विचारों को आत्मसात कर बेहतर भारत और बेहतर दुनिया के निर्माण में सहयोग करें।
महात्मा गांधी भारत के ही नहीं, सबके हैं। #GandhiJayanti के अवसर पर दिग्विजय सिंह से अपील करता हूँ कि ओछी बातें न करें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बापू की जयंती को अच्छी तरह मनाने का प्रयास करें। बापू के विचारों को आत्मसात कर बेहतर भारत और बेहतर दुनिया के निर्माण में सहयोग करें। pic.twitter.com/ZUr6DL14L1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 2, 2019
क्या कहा था दिग्विजय सिंह ने -
बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जिस विचारधारा ने गांधी की हत्या की वह अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहा है कि एक माह तक ग्राम पंचायत में पदयात्रा करें...मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि आखिर आप वहां कहेंगे क्या? गांधी को किस रूप में जनता के सामने रखेंगे? यह आप हमें बता दिजीए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App