खराब हो रही फसलों पर बोले शिवराज, किसानों के हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ना और उनका हक दिलवाना है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर किसानों को ढांढस बंधाते हुए कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सही कहा गौरव जी, आज हमारा अन्नदाता खुद को अकेला महसूस कर रहा है।

मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुई लगातार झमाझम बारिश के कारण खेतों में भरे पानी के बीच खड़ी फसलों के खराब होने के साथ ही किसानों की उम्मीदें भी धुल रही हैं। कई किसानों के खेतों में फसलें पानी में तैर रही हैं तो कहीं पूरी तरह खराब हो गई है। अब किसान शासन की ओर मुआवजे के लिए आाश भरी निगाहों से ताक रहा है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी खेतों में सर्वे करने नहीं पहुंचा है।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर किसानों को ढांढस बंधाते हुए कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सही कहा गौरव जी, आज हमारा अन्नदाता खुद को अकेला महसूस कर रहा है। कमलनाथ सरकार पर किसान को भरोसा नहीं। न कर्ज़ माफी की आस, न मुआवजा मिलने का भरोसा; हमें उनके हक के लिए अंतिम साँस तक लड़ना है और उनका हक दिलवाना है।
सही कहा गौरव जी, आज हमारा अन्नदाता खुद को अकेला महसूस कर रहा है। कमलनाथ सरकार पर किसान को भरोसा नहीं। न कर्ज़ माफी की आस, न मुआवजा मिलने का भरोसा; हमें उनके हक के लिए अंतिम साँस तक लड़ना है और उनका हक दिलवाना है। https://t.co/vRhmcrRN40
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2019
बता दें कुछ दिन पहले भी शिवराज चौहान ने कहा था सीहोर और आष्ठा में खराब हो गई सोयाबीन की फसल का सरकार सर्वे कराए और किसानों को मुआवजा दे। असल में, गुरुवार को सीहोर और आष्टा के किसानों ने शिवराज के काफिले को रोककर बारिश में खराब हो गई सोयाबीन की खड़ी फसल दिखाई। साथ ही मदद की गुहार लगाई। शिवराज भोपाल से इंदौर जा रहे थे।
यह तस्वीर देखकर मेरी छाती फट गई है। हमारा अन्नदाता कितना बेबस है! किसान के प्रति यही अनदेखी उसको आखिरी कदम उठाने पर मजबूर करती है। कमलनाथ जी अब जागो! वल्लभ भवन में बैठे-बैठे ट्वीट करने की जगह बाहर निकलो, जनता के बीच जाओ, दर्द समझो। उन्हें ऐसे तरसाना आपको बहुत महंगा पड़ने वाला है! pic.twitter.com/PAT5P0qBTk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 28, 2019
इस संबंध में शिवाराज ने ट्वीट कर कहा था "सरकार से मेरी पहली लड़ाई यही है कि किसानों का कर्जा माफ करो। मुआवजा दो, फसल बीमा की राशि दो। मैं किसानों के साथ हूं, जब तक सांस चलेगी, चिंता मत करना। आपके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।" सीहोर के जावर जोड़ के किसान सोयाबीन की फसलें लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के पास आ गए। शिवराज ने किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों को नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाएंगे और उनके हक की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे।
सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं। आज मैंने गिरफ्तारी दी है ताकि सरकार किसानों के दर्द को समझे और 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि और फसल बीमा योजना का भी पैसा दे। साथ ही 2 लाख रुपये तक कर्ज माफी का भी अपना वादा पूरा करे : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/EOrDaVg3g6
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 26, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App