पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर अरुण जेटली के साथ शेयर की अपनी यादें, कहा - न्यू इंडिया के शिल्पकार थे जेटली
शिवराज सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर जेटली के साथ अपनी यादें शेयर किया है। शिवराज सिंह ने लिखा है कि अरुण जेटली बीजेपी के रणनीतिकार थे और न्यू इंडिया के शिल्पकार थे।

भोपाल। पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अरुण जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर है। एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिवराज सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर जेटली के साथ अपनी यादें शेयर किया है। शिवराज सिंह ने लिखा है कि अरुण जेटली बीजेपी के रणनीतिकार थे और न्यू इंडिया के शिल्पकार थे।
स्व. अरुण जी @BJP4India के रणनीतिकार थे, #NewIndia के शिल्पकार थे!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2019
वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी, कुशल संगठक और सफल प्रशासक थे!
उनका हमें छोड़कर जान न सिर्फ एक पार्टी, बल्कि पूरे देश का नुकसान है। ॐ शांति #ArunJaitley pic.twitter.com/LKIlsWaVOC
शिवराज सिंह ने लिखा है कि जब भी उनके पास किसी समस्या के समाधान के लिए गया, उन्होंने न केवल उसका समाधान किया बल्कि सुझाव दिये और अपना अनुभव भी साझा किया। उनके जैसा अपनापन, स्नेह और विनम्रता बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है।
बड़े भाई स्व. #ArunJaitley जी के पास जब भी किसी समस्या के समाधान के लिए गया, उन्होंने न केवल उसका समाधान किया बल्कि सुझाव दिये और अपना अनुभव भी साझा किया। उनके जैसा अपनापन, स्नेह और विनम्रता बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। आपको कभी भुलाया न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/htBVqPzIR7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2019
कुशल वक्ता के साथ-साथ बहुत हाज़िर जवाब भी थे
शिवराज सिंह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि वे कुशल वक्ता के साथ-साथ बहुत हाज़िर जवाब भी थे, 2013 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के समय एक पत्रकार बंधु के सवाल पर उनकी हाजिर जवाबी पर सब ठहाका मारकर हँस पड़े। वह प्रदेश प्रभारी बनकर मध्यप्रदेश आये और उन्होंने प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी।
हमारे बड़े भाई स्व. #ArunJaitley जी कुशल वक्ता के साथ-साथ बहुत हाज़िर जवाब भी थे, 2013 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के समय एक पत्रकार बंधु के सवाल पर उनकी हाजिर जवाबी पर सब ठहाका मारकर हँस पड़े। वह प्रदेश प्रभारी बनकर मध्यप्रदेश आये और उन्होंने प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। pic.twitter.com/zfAnLvdRcR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App