ग्वालियरः कार्डबोर्ड फैक्टरी में लगी भयानक आग, पुलिस और फैक्टरी मालिक के बीच हुई झड़प
मध्यप्रदेश में ग्वालियर स्थित एक कार्डबोर्ड फैक्टरी में भयानक आग लग गई। इस भयानक आग की चपेट में पास के वॉक्सवैगन शोरूम में खड़ी आठ गाड़ियों भी आ गई।

मध्यप्रदेश में ग्वालियर स्थित एक कार्डबोर्ड फैक्टरी में भयानक आग लग गई। इस भयानक आग की चपेट में पास के वॉक्सवैगन शोरूम में खड़ी आठ गाड़ियों भी आ गई।
आग को काबू करने के लिए ग्वालियर नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत की पर आग पर नियंत्रण नहीं कर पाई, जिसके बाद प्रशासन ने महाराजापुर बेस से आईएएफ की टीम को बुलाया। फिलहाल आईएफ की टीम भी आग पर नियंत्रण करने के लिए मशक्कत कर रही है।
ग्वालियर स्थित बरघाता औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष सोब्राण सिंह तोमर ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा है कि पास के नागरिकों, अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया है
इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने या चोटिल होने की सूचना नहीं मिली है। सोब्राण सिंह तोमर ने कहा कि अब तक लगभग 5 से 7 करोड़ की संम्पत्ति जल कर खाक हो गई है।
Fire broke out at a cardboard making factory in Gwalior, fire fighting operations underway #MadhyaPradesh pic.twitter.com/lpPnyBLVwW
— ANI (@ANI) 20 June 2018
दरअसल, आग बाबूबाली ओद्यौगिक क्षेत्र से फैलनी शुरू हुई थी और देखते ही देखते इसने एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया । हादसे को बढ़ता देखकर वर्कशॅाप कर्मचारियों ने पास के श्रमिकों और नागरिकों के सहयोग से कुछ कारों को वर्कशॅाप से बाहर धकेल दिया जिससे हादसा और बड़ा नहीं हो सका।
हादसे के दौरान पुलिस अधिकारियों और फैक्टरी का मालिक के बीच भी लंबे समय तक झड़प चलती रही। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग को बुझाने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। कार्ड बोर्ड फैक्टरी में आग क्यों और कैसे लगी इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App