मंदसौर रेप केसः पीड़िता के पिता ने कहा- मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए, दोषियों को मिले फांसी
मंदसौर में रेप की शिकार हुई आठ वर्षीय मासूम के पिता ने कहा कि मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए। मैं सिर्फ आरोपी को फांसी पर देखना चाहता हूं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 July 2018 7:29 AM GMT
मंदसौर में रेप की शिकार हुई आठ वर्षीय मासूम के पिता ने कहा कि मुझे कोई मुआवजा नहीं चाहिए। मैं सिर्फ दोषियों को फांसी पर देखना चाहता हूं।
I do not want any compensation. I just want the accused to be hanged: Father of the 8-year-old girl who was allegedly raped In Mandsaur #MadhyaPradesh (30.06.18) pic.twitter.com/KfcoZzMvLf
— ANI (@ANI) July 1, 2018
वहीं इस घटना पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटणीस मुख्यमंत्री ने उसके पिता के खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। आशा है कि पुलिस जल्दी ही आरोपियों को ढूंढेगी ताकि उन्हें फांसी दी जा सके। राज्य सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा का ख्याल रखेगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर की हाफिज कॉलोनी से स्कूल गई एक आठ वर्षीय मासूम को कुछ दरिंदों ने पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ निर्भया जैसी दरिंदगी की।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटना के दौरान पीड़ित बच्ची की आंत और प्राइवेट पार्ट भीतर से अलग हो गए थे और उसकी आंतें बाहर आ गई थीं। मासूम को इतनी गहरी चोटें आई हैं कि उसकी सर्जरी 7 घंटे चली। उसके गले में भी सात टांके लगाए गए हैं। नाक पर जख्म इतने गहरे कि ट्यूब लगानी पड़ी और मुंह के घावों को ढंकने के लिए ल्यूकोप्लास्टी की गई।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया था और उसके बाद शुक्रवार को दूसरे आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया था।
दोनों की कोर्ट में पेशी के बाद पांच जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस अभी दोनों आरोपियों पूछताछ कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story