जज की शपथ लेने के 3 घंटे बाद ही हुए रिटायर, जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता के कक्ष में सोमवार को इंदौर खंडपीठ के अतिरिक्त जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा को शपथ दिलाई गई। शपथ प्रशासनिक न्यायाधीश एस के सेठ ने दिलाई।

हाई कोर्ट के जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा सोमवार को ही स्थाई हुए और 3 घंटे बाद ही शाम को 5 बजे उनकी सेवानिवृत्ति हो गई। अभी तक वे इंदौर हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में काम कर रहे थे, सोमवार को उनका स्थाई नियुक्ति पत्र आने के बाद शपथ हुई थी।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता के कक्ष में सोमवार को इंदौर खंडपीठ के अतिरिक्त जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा को शपथ दिलाई गई। शपथ प्रशासनिक न्यायाधीश एस के सेठ ने दिलाई।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा, एसडी खान ट्रेजरार, अमित जैन हाई कोर्ट बार सहसचिव, बार काउंसिल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह, राधेलाल गुप्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ेंः बिहार: जमुई में भीषण सड़क हादसा, पांच युवकों की दर्दनाक मौत
विदित हो कि जस्टिस वेदप्रकाश अप्रैल 2016 में हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज नियुक्त हुए थे, लेकिन उनका कंफर्मेशन अभी तक नहीं आया था। सोमवार को उनका सेवाकाल पूरा हो रहा था और शाम को विदाई होनी थी लेकिन उससे पहले स्थाई होने के बाद दोपहर में उन्हें शपथ दिलाई गई।
वेदप्रकाश शर्मा का प्रोफाइल
हाई कोर्ट रजिस्ट्रार पद से पदोन्नत जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा का जन्म 2 जनवरी 1956 को आगरा में हुआ था। मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में चयनित होने के बाद 16 अप्रैल 1983 को उन्होंने द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट सिविल का पदग्रहण किया। बाद में वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए जहां से 7 अप्रैल 2016 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश हाईकोर्ट बनाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App