कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर घोटाला आया सामने, चुनाव आयोग ने भेजी जांच के लिए टीम
कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु के राज राजेश्वरी इलाके में एक घर से 9746 वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर 60 लाख फर्जी वोटर होने का मामला सामने आया है।

कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु के राज राजेश्वरी इलाके में एक घर से 9746 वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर 60 लाख फर्जी वोटर होने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर हैं। इनमें 26-26 जगह पर एक व्यक्ति का नाम है। कई मतदाताओं के नाम दो बूथों की सूची में शामिल हैं।
जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग की एक टीम आज मध्य प्रदेश जाएगी। जो इन फर्जी वोटरों की लिस्ट की जांच करेगी।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि उसकी जांच टीम सीधे आयोग को रोजाना अपनी रिपोर्ट देगी।
फिलहाल आयोग सूबे की चार विधानसभा सीटों की शिकायतों की जांच कराएगा। भोपाल जिले की नरेला, रायसेन की भोजपुर, होशंगाबाद और सिवनी मालवा विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए जांच टीम बना दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App