अफसरों पर भड़कीं हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर, कहा- जिस काम के लिए कहा जाए उसे पूरा करें
ये क्या है... मैंने प्रोजेक्टों की डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। आपने पेश की है, संयुक्त से भी कम रिपोर्ट। ऐसा नहीं चलेगा, जिस काम के लिए कहा जाए उसे पूरा करें अन्यथा जिम्मेदार आप ही होंगे। यह नाराजगी भरी बातें हाउसिंग बोर्ड की नई कमिश्नर करलिन खोंगवाद देशमुख ने सोमवार को अफसरों के साथ हुई पहली समीक्षा बैठक में कही।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि ,भोपालCreated On: 22 Jan 2019 4:18 PM GMT
भोपाल। ये क्या है... मैंने प्रोजेक्टों की डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। आपने पेश की है, संयुक्त से भी कम रिपोर्ट। ऐसा नहीं चलेगा, जिस काम के लिए कहा जाए उसे पूरा करें अन्यथा जिम्मेदार आप ही होंगे। यह नाराजगी भरी बातें हाउसिंग बोर्ड की नई कमिश्नर करलिन खोंगवाद देशमुख ने सोमवार को अफसरों के साथ हुई पहली समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि इस बार की तरह अगली बैठक में नहीं आए। अगली बैठक में शाखा प्रमुख के पास अपनी शाखा की दो रिपोर्ट होनी चाहिए। एक मेरे ज्वॉइन करने से पहले की और ज्वॉइनिंग के तीन दिन बाद की यानि प्रोगेस रिपोर्ट। इस समीक्षा बैठक में हाउसिंग बोर्ड के प्रदेशभर के उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री और मुख्यालय की सभी शाखाओं के प्रमुख मौजूद रहे।
नाराजगी का कारण
पहली बैठक में अफसरों के साथ नाराजगी का मुख्य कारण नई कमिश्नर देशमुख की बात को नजर अंदाज करना है। बीतें शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद कमिश्नर ने बैठक को लेकर निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि बैठक में प्रॉपर्टी, राजस्व संबंधी प्रकरण, संपत्ति और वर्क की रिपार्ट डिटेल के साथ लाए। लेकिन अफसर संयुक्त रिपार्ट के साथ पहुंचे। इससे कमिश्नर मेढम ने नाराजगी जताई।
साढ़े सात घंटे चली बैठक में हुआ एक निर्णय
सूत्रों के मुताबिक बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरु हुई थी। जिसका समापन शाम छह बजे हुआ है। इस साढ़े सात घंटे चली मैराथन बैठक में विभागीय कामकाजों की समीक्षा हुई और अफसरों को कमिश्नर की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कमिश्नर के बैठक को संमोधित करते हुए कहा कि सपंत्ति और वर्क की रिपोर्ट तैयार करें। जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। उन्हें बाहर निकालो और पूरे करो।
मेडम बोली...फरवरी आपकी डेडलाइन
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कमिश्नर देशमुख बोली कि फरवरी आपकी डेडलाइन है। राजस्व, अटकी प्रॉपर्टी, संपत्ति, वर्क और प्रोग्रेस रिपोर्ट फरवरी आखिरी वीक तक मेरी टेबिल पर चाहिए। इसके साथ ही अगली बैठक में सभी प्रोजेक्टों की डिटेल रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story