महिला द्वारा पुलिस वर्दी में भाजपा की तारीफ करने वाले विज्ञापन पर चुनाव आयोग का भाजपा को नोटिस
मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर चल रहे एक विज्ञापन की कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Sep 2018 5:28 AM GMT
मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर चल रहे एक विज्ञापन की कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी किया है। विज्ञापन में कथित तौर पर एक महिला, पुलिस की वर्दी में भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए दिखाई गई है।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने सोमवार को संवाददाताओं को एक सवाल के उत्तर में बताया, ‘‘एक विज्ञापन के बारे में कांग्रेस की शिकायत मिलने के बाद हमने भाजपा को नोटिस देकर उनका जवाब मांगा है।'
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में युवती के साथ गैंगरेप, चार गिरफ्तार
मालूम हो कि एक महिला पुलिस की वर्दी में कथित तौर पर प्रदेश भाजपा सरकार की प्रशंसा करने वाले सोशल मीडिया में चल रहे एक विज्ञापन की कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
कांताराव ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत दावे आपत्ति पेश करने करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 से आगे बढाकर अब सात सितम्बर 2018 तक की गई है। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story