पत्रकार को कूचलने वाला ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में, मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
पत्रकार को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, ड्राइवर ने घटना के समय ट्रक चलाने की बात कबूल की है।

मध्य प्रदेश के भिंड में एक ट्रक सिटी कोतवाली के पास सरेआम एक पत्रकार को कुचलकर निकल गया। बताया जा रहा है कि लोकल चेनल के पत्रकार संदीप शर्मा ने भिंड में रेत माफिया और पुलिस के संबंधों का पर्दाफाश किया था। संभवत: इसी के चलते उसकी हत्या की गई है। घायल संदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
पत्रकार को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, ड्राइवर ने घटना के समय ट्रक चलाने की बात कबूल की है। विशेष जांच टीम ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
Bhind: Driver of the truck which hit the journalist reporting on sand mafia yesterday, arrested. SS Kushwaha,TI,City Kotwali,says, 'person has admitted that he was driving the vehicle at time of the incident. SIT team is questioning & doing investigation'#MadhyaPradesh pic.twitter.com/ViGStCcVOq
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इनका स्ट्रिंग ऑपरेशन
संदीप तत्कालीन अटेर एसडीओपी इंद्रवीर भदौरिया का रेत माफिया के साथ स्टिंग कर चर्चा में आया था। इस खुलासे के बाद संदीप अपनी जान को खतरे की आशंका पहले ही जता चुके थे।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ड्रायवर की तलाश की जा रही है।
जानबूझकर कुचला
परिजनों को संदेह है कि रेत माफियाओं ने संदीप को जानबूझकर ट्रक के नीचे कुचला है, क्योंकि उसने रेत माफियाओं एवं एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग आपरेशन किया था। संदीप ने कई बार आवेदन देकर रेत माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी।
(भाषा- इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App