VIDEO: पीने के पानी के लिए कुएं में घुस रहे हैं बच्चे, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा एक बाल्टी पानी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में शाहपुरा के लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए यहां के लोग कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।

देशभर में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी गुजरना पड़ रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हुई।
अब मध्य प्रदेश के डिंडोरी में शाहपुरा के लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए यहां के लोग कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।
#WATCH: People in Dindori's Shahpura climb down the well in their area to collect water, as they are unable to fetch it using buckets due to less quantity. Locals are facing acute water shortage, SDM says Panchayat has been asked to provide 2 water tankers daily. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/6kyenmpSXC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
शाहपुरा में पानी के लिए बच्चे कुएं में जा रहे हैं, गांव के लोगों फिर भी एक बाल्टी पानी भी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं यहां से एक किलोमीटर ज्यादा दूरी पर है और अन्य पानी के स्रोत भी सूख हए हैं।
इस शाहपुर के एसडीएम ने कहा है कि शाहपुरा के लोग हमारे पास आए थे, उन्हें पीने की समस्या हो रही है। हमने इसके समाधान के लिए पंचायत को आदेश दिया है कि वह ग्रामीणों को रोजाना 2 टैंकर की सुविधा मुहैया कराए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App