मध्यप्रदेश में सत्ता से बेदखली के लिए दिग्विजय ने अजीत जोगी को बताया जिम्मेदार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज अजीत जोगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने वर्ष 2003 विधानसभा चुनाव में हार के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जिम्मेदार ठहराया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 27 Sep 2018 5:46 PM GMT
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज अजीत जोगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने वर्ष 2003 विधानसभा चुनाव में हार के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जिम्मेदार ठहराया है।
दिग्विजय सिंह ने 15 साल बाद कांग्रेस की हार की वजह बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की तत्कालीन जोगी सरकार मध्यप्रदेश में हार के लिए जिम्मेदार है। यदि जोगी सरकार मध्यप्रदेश को बिजली दे देती उनकी पार्टी की कि इतनी बुरी तरह हार नहीं होती ।
गौरतलब है कि वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में बिजली की कमी बड़ा मुद्दा बना था । इसके अलावा उस समय सड़क और पानी भी चुनावी मुद्दे थे । आज बालाघाट प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह के बयान में 15 साल बाद के हार का दर्द बाहर आ गया । यदि उस समय जोगी ने दिग्विजय की मदद की होती तो शायद आज कांग्रेस इस स्थिति में नहीं पहुँचती । क्योंकि उस चुनाव के बाद से कांग्रेस आज तक मध्यप्रदेश की सत्ता से महरूम है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story