धर्मेन्द्र प्रधान मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी नियुक्त, नड्डा को तेलंगाना और जावडेकर को राजस्थान की जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज राज्यों के चुनाव प्रभारी और संयोजकों के नामों की घोषणा कर दी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को सबसे महत्वपूर्ण राज्य मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है ।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 3 Oct 2018 7:54 PM GMT
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज राज्यों के चुनाव प्रभारी और संयोजकों के नामों की घोषणा कर दी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को सबसे महत्वपूर्ण राज्य मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है ।
वहीं मुकुल राय को पश्चिम बंगाल चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है तथा अरविंद मेनन पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी बनाए गए है । इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा तेलंगाना व प्रकाश जावडेकर राजस्थान के चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गए है ।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में जिन राज्यों में चुनाव होने वाले है वहां भाजपा वर्षो से काबिज है विशेष कर मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ । इन राज्यों में एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर भी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है । उससे निपटने के लिए बीजेपी ने आज अपने महारथियों को उन राज्यों में भेजा है । भाजपा की नजर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विशेष तौर पर है यहाँ वह पिछले 15 वर्षो से काबिज है और किसी भी सूरत में बाजी अपने हाथ से गंवाना नहीं चाहती है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story