मध्य प्रदेश: HC ने धार विधायक नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित किया
नीना वर्मा को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में आपील करने के लिए 45 दिनों का समय दिया था।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने धार से चुनी गईं विधायक नीना वर्मा के निर्वाचन को अधूरे नामांकन कागजात के कारण चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। यह दूसरी बार है जब नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित किया गया है।
Madhya Pradesh HC declares election of Dhar BJP MLA Nina Verma as null & void over incomplete nomination papers. An advocate, Suresh Chandra Bhandari, had filed a plea in this regard. The court has also given Verma a time of 45-days to appeal in SC.
— ANI (@ANI) November 20, 2017
बता दें कि वकील सुरेश चंद्र भंडारी ने इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुरेश चंद्र भंडारी ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाए थे कि नीना वर्मा ने चुनाव नामांकन के दौरान कई जानकारियां या तो अधूरी दी थी या बिल्कुल नहीं दी थी, इस आधार पर उनका चुनाव रद्द किया जाए।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी में संसद का सामना करने का साहस नहीं: सोनिया
इस संबंध में नीना वर्मा को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में आपील करने के लिए 45 दिनों का समय दिया था। हाईकोर्ट ने सुरेश चंद्र भंडारी की दायर याचिका पर 21 सितंबर को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।
यह भी पढ़ें- बीके बंसल सुसाइड केस में SC ने सीबीआई से मांगा जवाब, मां-बेटी ने क्यों की आत्महत्या?
जस्टिस आलोक वर्मा ने अब फैसला सुनाते हुए नीना वर्मा के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया है।
रिटार होने से सात दिन पहले जस्टिस आलोक वर्मा ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित कर दिया। बताते चले कि नीना वर्मा के पति विक्रम वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App