कांग्रेस सांसद कमलनाथ पर कांस्टेबल ने तानी बंदूक, ये है मामला
कमल नाथ पर अपनी सर्विस बंदूक तानने रंत ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर उससे बंदूक छुड़वा ली।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कमलनाथ पर शुक्रवार को यहां हवाई पट्टी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक ने अचानक बंदूक तान दी।
नाथ के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरक्षक को काबू में कर बंदूक को उससे अलग किया और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाल दिया। आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि यह घटना यहां इमलीखेडा हवाई पट्टी पर तब हुई जब नाथ हवाई जहाज से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे।
इसे भी पढ़ें- संसद के शीतकालीन सत्र में मचेगा बवाल, कांग्रेस ने उठाया जबरदस्त मुद्दा!
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आरक्षक रत्नेश पंवार को तुरंत निलंबित कर दिया है और नगर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जांच का जिम्मेदारी सौंपी है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षक पंवार ने नाथ पर अपनी सर्विस बंदूक तानी तुरंत ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर उससे बंदूक छुड़वा ली।
इसके तुरंत बाद नाथ अपने लोकसभा क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे के बाद हवाई जहाज से सकुशल नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आरक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App