मध्य प्रदेश: चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस को भारी जीत, इतने वोटों से हारे बीजेपी उम्मीदवार
मध्य प्रदेश के चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशू चतुर्वेदी ने सीट जीत ली है।

मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा के उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस सीट पर बीजेपी को झटका लगा है। तो वहीं कांग्रेस को जीत मिली है।
चित्रकूट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशू चतुर्वेदी में सीट जीत ली है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14333 वोटों से हरा दिया है।
बता दें कि कांग्रेस को कुल 66810 वोट प्राप्त हुए वहीं भाजपा के उम्मीदवार शंकरदयाल त्रिपाठी को 52477 वोट मिले।
#NilanshuChaturvedi of #Congress wins #Chitrakoot Assembly bypoll in Madhya Pradesh by over 14,100 votes: EC official.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2017
जानकारी के लिए बता दें कि ये सीट कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद से ही खाली हो गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग को उपचुनाव करवाना था। इस उपचुनाव के दौरान 14 राउंडों में वोटिंग हुई है।
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय स्वीकार करता हूं। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है।
चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूँ। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 12, 2017
जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App