राज्यमंत्री बनने के बाद कंप्यूटर बाबा ने व्यक्त किया आभार, कहा- समाज कल्याण के लिए करेंगे काम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। इन पांच मंत्री में से एक संत कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 April 2018 12:57 PM GMT
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। इन पांच मंत्री में से एक संत कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ेंः अजरबैजान के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुई सुषमा स्वराज, गुट निरपेक्ष आंदोलन की मिड टर्म बैठक में लेंगी हिस्सा
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार ने साधु समुदाय पर विश्वास दिखाया है, हम लोग(संत समुदाय) समाज के कल्याण के लिए अच्छे से अच्छा काम करेंगे।
मध्यप्रदेश के प्रशासन विभाग के अपर सचिव केके कतिया ने मंगलवार को नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कम्प्यूटर बाबा, भय्यू महाराज एवं पंडित योगेंद्र महंत को राज्य मंत्री बनाने आदेश जारी किया था।
राज्य सरकार की माने तो इन सभी संतों ने मध्यप्रदेश के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों को मुख्य रूप से नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान लगातार चलाया है।
विशेष समिति का गठन
इन पांच संतों को लेकर एक विशेष समिति भी गठन की गई, जिसके बाद इन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होने के बाद से ही इन्हें राज्य मंत्री की सारी सुविधाएं मिल गई हैं।
कांग्रेस निशााना साधा
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इसे स्वांग करार देते हुए कहा कि ऐसा कर मुख्यमंत्री अपने पापों को धोने का प्रयास कर रहे हैं। यह चुनावी साल में साधु-संतों को लुभाने की सरकार की कोशिश है।
नर्मदा सेवा यात्रा में सहयोग
सरकार का कहना है कि ये संत नर्मदा सेवा यात्रा में विशेष योगदान के देंगे। ये संत लोगों को नर्मदा के संरक्षण को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें स्वच्छता का संकल्प भी दिलाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story