मध्य प्रदेश: गो मंत्रालय के बाद अब ''कंप्यूटर बाबा'' ने नर्मदा मंत्रालय की मांग की
चुनावी मौसम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गो मंत्रालय बनाने के ऐलान के बाद राज्यमंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Oct 2018 5:17 PM GMT
चुनावी मौसम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा गो मंत्रालय बनाने के ऐलान के बाद राज्यमंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नर्मदा की हालत काफी खराब है। इसे अब संरक्षण की जरूरत है।
River Narmada isn't in good condition, a ministry is required for this too. Several other ministries will have to be set up. Sukh suvidhaein chahiye to jitna gau mein chahiye utna Narmada mein bhi chahiye. CM will do what he thinks is necessary: Computer Baba, Madhya Pradesh Min pic.twitter.com/bkcCv2ZRys
— ANI (@ANI) October 1, 2018
संत नामदेव उर्फ कंप्यूटर बाबा ने पिछले दिनों एक यात्रा का ऐलान किया था। अब बाबा ने शिवराज सरकार से नर्मदा मंत्रालय बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नर्मदा को बचाने के लिए एक अलग से मंत्रालय का गठन करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य में गोरक्षा के लिए विशेष मंत्रालय के गठन की बात कही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story